(धनबाद):दुकान संचालक एक महिला से छेड़खानी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
दुकान संचालक एक महिला से छेड़खानी।
(धनबाद); बाबुडीह निवासी दुकान संचालक एक महिला महिला से छेड़खानी मारपीट एवं छिनतई का मामला प्रकाश में आया है।
भुक्तभोगी महिला ने इसकी लिखित सूचना धनबाद थाने को दी है।
वही धनबाद थाना ने लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला।
आपको बताते चलें कि बाबुडीह निवासी सविता कुमारी काल्पनिक नाम नीति आयोग ने तीन युवकों पर छेड़खानी मारपीट एवं छिनतई का आरोप लगाया है।
भुक्तभोगी की माने तो उनका विरोध करने पर भी वे लोग नहीं मान रहे थे तब शोर मचाने लगी तब जाकर उक्त तीनों युवकों ने गल्ले में रखे लगभग 11000 नगर रुपए लेकर धमकी देते हुए भाग निकले।
जब तक लोग जुट पाते आरोपी फरार हो चुका था वह हाल भुक्तभोगी ने इसकी लिखित सूचना धनबाद थाने पुलिस को दी है आपको बताते चलें कि भुक्तभोगी महिला एक राशन की दुकान चलाती है।
और अपने परिवार का भरण पोषण करती है आप इस तरह की घटना से वह काफी डरी हुई है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है आप जो भी हो एक तरफ पूरा देश अभी आसिफा बलात्कार कांड को नहीं भूल पाई है।
वही इस तरह की वारदात मैं लगातार देखने को मिल रहा है शायद विधि व्यवस्था से ऊपर इन अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं इस तरह की वारदात के आरोपियों पुलिस कब तक सलाखों के पीछे धकेलती है यह देखने वाली बात होगी न्यूज़ टुडे के लिए सहयोगी छोटे खान के साथ रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodsyjharkhand.com watsaap9386192053