550 छात्रों ने लिया हिस्सा सूर्यनमस्कार प्रातियोगिता में
1 min read
(धनबाद)
550 छात्रों ने लिया हिस्सा सूर्यनमस्कार प्रातियोगिता में…..!
भूली सरस्वती विद्या मंदिर भूली में सूर्यनमस्कार की प्रातियोगिता हुई। जिसमे विद्यालय के 550 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें सर्वाधिक संख्या में सूर्यनमस्कार कर बालकों में कक्षा अष्टम के विजय सोय प्रथम , अष्टम के आदित्य द्वितीय एवं ओमकृष्ण ओम तृतीय रहे…!बालिकाओं में कक्षा नवम की छात्रा आयशा अफसर प्रथम , अंजलि द्वितीय एवं प्रिया तृतीय रहीं ।वही आपको बताते चले की विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कराया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह एवं पंकज कुमार ने किया कक्षा द्वादश के छात्रों के दीक्षा का कार्यक्रम भी हुआविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने द्वादश के छात्रों को शुभकामनायें दी…..!
उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति को सदा बनाये रखना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के अंतिम क्षणों में सजग हो जाना चाहिये। परीक्षा प्रमुख संतोष गुप्ता ने छात्रों को बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी….! शिक्षक विभाष कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को शिक्षकों की ओर से शुभकामनायें दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा बारहवीं के प्रत्येक छात्रों के लिए शुभकामना स्वरुप दीपक जलाया गया। कक्षा अष्टम की छात्रा स्नेहा एवं संजना ने ‘ हमें फिर से धरा पर ज्ञान की गंगा बहनी है..’ मधुर गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन सुधांशू झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उदय प्रताप पांडेय ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में अखिलेश कुमार सिंह , अशोक राय मनोज ठाकुर , सुबिमान दास , गणेश झा , रमा पांडेय , अखिलेश सिंह , रूपा चटर्जी , आशीष वर्णवाल सहित सभी शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा……!