
55 मजदूर लेह से विमान द्वारा पहुंचे रांची
NEWSTODAYJ – लॉकडाउन के दौरान लेह में फंसे झारखंड के 55 मजदूरों को सोमवार को दिल्ली होते हुए विमान से रांची लाया गया। दुमका जिले के इन सभी मजदूरों को एयरपोर्ट से बस के जरिए उनके जिले में भेजा गया। इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से उनके बीच भोजन का पैकेट बांटा गया। कम पैसे में गुजारा करने वाले मजदूरों ने शोषण की कहानी सुनाईl आपको बतादें की लेह से मजदूरों के आगमन के दौरान कृषि मंत्री बादल भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
ये भी पढ़े…
टूरिस्ट वीजा लेकर धर्म प्रचार करने वाले 17 विदेशियों की अदालत ने जमानत अर्जी खारिज की
जब मजदूरों ने लेह में मजदूरी के पूरे पैसे नहीं मिलने की शिकायत की तो मंत्री ने तुरंत दुमका उपायुक्त से बात की और मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए सभी का बयान दर्ज कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं मजदूरों को भरोसा दिलाया कि जिस एजेंसी और एजेंट ने आपका पैसा रोका है, उनसे पूरी मजदूरी की वसूली जिला प्रशासन की मदद से की जाएगी। वहीँ बाहर फंसे करीब सवा सौ मजदूरों को मंगलवार को भी विमान से लाया जाएगा। पहला विमान शाम 6.40 बजे और दूसरा शाम 7.40 बजे मजदूरों को लेकर आएगा।