बाल कल्याण समिति,ने शिशु को स्पेसल एडॉप्शन एजेंसी, वात्सल्य हजारीबाग भेजा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद,12 अप्रैल pmch धनबाद में इलाजरत 14 दिन के नवजात बच्ची को आज देख रेख एवं संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति(बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट)धनबाद द्वारा शिशु को स्पेसल एडॉप्शन एजेंसी, वात्सल्य हजारीबाग भेज दिया गया।
विदित हो कि उक्त बालिका को pmch में जन्म देकर उसकी माँ भाग गई थी उसने बच्ची को लेने से इंकार कर दिया था, उसने अपना पत्ता ओर मो no गलत दिया था।cwc के शंकर रवानी ने बताया कि,
शिशु के वात्सल्य भेजने के पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया गया है,
सरायढेला थाना में सनाह दर्ज कराया गया है जिसका no27/10 04 2018 है। संकर रवानी ने कहा कि नवजात बच्ची को तत्काल देख रेख एवं संरक्षण के लिए वात्सल्य भेजा गया है,
आगे नवजात शिशु का अखबार में विज्ञापन निकाला जाएगा ताकि बच्ची के माता पिता को दावा करने का मौका दिया जाएगा,
इसके बाद भी बच्ची के जैविक माता पिता द्वारा दावा नही किया जाता है तो cwc द्वारा बच्ची का एडॉप्शन के लिए लीगली फ्री किया जाएगा।
मोके पर cwc के धनंजय प्रसाद महतो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, वात्सल्य के संजय कुमार, चाइल्ड लाइन के अभिमन्यु हाजरा, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053