50 किसानो के बीच वितरित किये गए किट
1 min read
50 किसानो के बीच वितरित किये गए किट
NEWS TODAY (विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- घटहुआँ कला में किसानों को खाद बनाने की तकनीक, जीवामृत किट व दवा छिड़कने के लिए किट का वितरण कुल 50 किसानों के बीच किया गया। बता दें कि पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष- रामलला दुबे,पूर्व विधायक प्रतिनिधि- अजय सिंह व उप मुखिया- अजीज अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से किट का वितरण किया गया। इस सम्बंध में रामलला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन माह पूर्व किसानों के द्वारा आवेदन दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग से किसानों को जीवामृत किट आदि का वितरण निःशुल्क किया गया। उन्होंने किसानों को कहा कि इस विधि के द्वारा बनाए गए खाद से किसी भी फसल की अच्छी उपज होगी। किट लेने वालों में पूर्व मुखिया- नंदलाल साह, योगेन्द्र साह सहित अन्य का नाम शामिल है।