50 किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर जीवामृत वितरण किया गया…..
1 min read
50 किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर जीवामृत वितरण किया गया…..
NEWS TODAY(रवि कुमार गुप्ता )लातेहार /बरवाडीह :-बरवाडीह प्रखंड के कृषि सिंगल विंडो सेंटर के द्वारा प्रमुख सुशीला देवी ने 50 किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर जीवामृत वितरित किया गया ताकि किसानों को रासायनिक खाद के द्वारा जो भी बीमारी हो उससे बचाया जा सके। साथ ही कॄषि सिंगल विंडो सेंटर के कार्यकर्ताओं के द्वारा गाँव-गाँव पहुँच कर रासायनिक खाद्य एवं कीटनाशी के प्रयोग से होने वाले व्यक्तिगत एवं प्राकृतिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है,और किसान इस बात को समझ आत्मसात करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे है।कृषि सिंगल विंडो सेंटर के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
बताते चले कि कृषि सिंगल विंडो सेंटर प्रबंधक,राज्य व जिला समन्वयक के साथ साथ प्रखंड समन्वयक एवं कार्यकर्ताओ का अथक प्रयास रंग लाया है।किसानों तक कृषि संबंधी जानकारी व सहयोग पहुँच रहा है वही मोके पर प्रखण्ड समन्वयक विजय यादव,कंप्यूटर ऑपरेटर साहेब सिंह,फील्ड समन्वयक अनिल कुमार सिंह, सहायक जीतन सिंह,जीवामृत से लाभ लेने वाले किसान कान्ति देवी,संतु सिंह,जीतन सो गीला देवी अंजू देवी समेत और भी लोग मौजूद रहे।