5 लाख कि राशि मैंगलोर हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों को देने का ममता ने किया ऐलान
1 min read
5 लाख कि राशि मैंगलोर हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों को देने का ममता ने किया ऐलान
NEWS TODAY :: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में कर्नाटक के मैंगलोर हिंसा में दो प्रदर्शनकारियों भी मारे गए थे जिसके परिवार वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5-5 लाख रुपये देने का आज गुरुवार को ऐलान किया है। गौरतलब है कि, मैंगलोर की घटना पर ममता बनर्जी ने कहा कि तीन-चार दिन पहले कुछ लोग कर्नाटक में हुई हिंसा में मारे गए थे। आजादी के संघर्ष के बाद से अभी तक ऐसा नहीं हुआ, सिर्फ बीजेपी के राज में पुलिस फायरिंग में लोग मारे जा रहे हैं। अगर आप किसी को कुछ देना चाहते हैं, तो रोटी-कपड़ा-मकान दीजिए।ज्ञात रहे कि कर्नाटक के मैंगलोर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुई हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। इस मुद्दे पर कर्नाटक में काफी बवाल हो रहा है, राज्य की बीजेपी सरकार ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने राजबाजार में कहा कि जब महात्मा गांधी ब्रिटिशों के खिलाफ लड़े तो शांतिपूर्ण तरीके से लड़े थे, आज बीजेपी सभी प्रदर्शनकारियों की आवाज़ को दबाना चाहती है। कल बीजेपी ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी प्रदर्शनकारी की मदद नहीं की जाएगी।
ये सिर्फ प्रदर्शन है, अगर हमारे अधिकार छीने जाएंगे तो हम लड़ेंगे ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं, जबतक CAA वापस नहीं होगा वो अपना प्रदर्शन वापस नहीं लेगी। अगर युवाओं को वोट डालने का अधिकार है, तो फिर उन्हें प्रदर्शन करने का अधिकार क्यों नहीं है। ममता ने इस दौरान कहा कि मुझे अपनी माता की जन्मतिथि नहीं पता, वो कहां से थीं ये भी नहीं पता. जब मुझे नहीं पता तो आप कैसे लिखेंगे? पहले आधार कार्ड बनवाया, फिर कहा वो काम नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हम हर स्टूडेंट की लड़ाई को लड़ेंगे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी लगातार CAA-NRC का विरोध कर रही हैं और साथ ही यह ऐलान कर चुकी हैं कि बंगाल में इन्हें लागू नहीं किया जाएगा।