5 मंत्री के साथ गठन हुआ शिवराज सरकार का नया मंत्रिमंडल
1 min read
5 मंत्री के साथ गठन हुआ शिवराज सरकार का नया मंत्रिमंडल
NEWS TODAY – मध्यप्रदेश में मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के नए मंत्रिमंडल का गठन फिलहाल छोटा रूप में किया गया हैl नई कैबिनेट में अभी केवल 5 मंत्री ही शामिल किए गए हैंl राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने सादे समारोह में पांच मंत्रियों शपथ दिलाईl
ये भी पढ़े- मौसम के बदले मिजाज के साथ अभी 25 तक रहेगी बारिश की संभावना
नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह ने मंत्री पद की शपथ थी. तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से कैबिनेट में शामिल किए जाने की बात कही जा रही है. इन दोनों ने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया थाl
मंत्रिमंडल गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा गया है. नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर-चंबल से नाता है, तुलसी सिलावट मालवा से हैं, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमांड इलाके से आते हैं. साथ ही जातीय समीकरण को भी महत्व दिया गया हैl