मेक इन इंडिया के तहत धनबाद में एलईडी लाइट्स का निर्माण
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
मेक इन इंडिया के तहत धनबाद में एलईडी लाइट्स का निर्माण।
धनबाद, मेक इन इंडिया के तहत धनबाद में एलईडी लाइट्स का निर्माण समस्त झारखण्ड के लिए गर्व की बात है। यह धनबाद के इतिहास के लिए नई शुरुआत है।
इसकी गुणवत्ता के कारण यह पूरे भारत की बाजार में छायेगा।
प्रधानमंत्री के मेक इन इण्डिया के सपने को साकार करेगा। उक्त बातें सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अन्नपूर्णा लाइटिंग इण्डस्ट्रीज द्वारा निर्मित एलईडी लाइट्स के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से कही।
सांसद ने कहा कि इण्डस्ट्री के कारण कई लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कंपनी के जनक राधेश्याम सुरोलिया एवं प्रभात सुरोलिया को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर प्रभात सुरोलियाने कहा कि 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन में एलईडी लाइट्स का उद्घाटन संसद भवन में किया था तब से उनके मन इसके निर्माण का विचार आया। वे नई दिल्ली में एलईडी पर आयोजित ट्रेड फेयर में गए। वहां इसकी टैकनोलोजी को समझा।
श्री सुरोलिया ने बताया कि उनकी कंपनी में 9, 12, 15, 30, 40 व 50 वॉट के एलईडी बल्ब के साथ ट्युब लाइट, स्ट्रीट लाइट, नाइट लैंप इत्यादि का निर्माण किया जाता है। अन्य एलईडी उत्पाद की तुलना में इसकी कीमत सामान्य रखी गई है। गुणवत्ता में यह किसी कंपनी की एलईडी लाइट से कम नहीं है। इसमें इस्तेमाल हर सामग्री पूर्ण स्वदेशी है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053