कलाकार संघ द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह:झूमते नज़र आये मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
कलाकार संघ द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह:झूमते नज़र आये मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल..
NEWSTODAY-:भूली मे कलाकार संघ द्वारा भूली के बी ब्लॉक स्थित योग केंद्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।वही अपको बताते चले की इस होली मिलन समारोह के मुख्य अथिति धनबाद के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल मौजूद थे। वही कलाकार मंच के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी के द्वारा धनबाद के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल को फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया। और मंच का संचालन कलाकार संघ के संजय मिश्रा कर रहे थे। कोई कार्यक्रम की शुरुआत होली के गीतों से की गई। वही पूरे जिले से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें होली की गानों में होली खेले रघुवीरा रंग दे गुलाल मोहे और होली की एक से एक गानों पर लोग झूम उठे इस दौरान धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भीझूमते नजर आए पूरा का पूरा माहौल होली के रंगों में सराबोर हो गया। कलाकारों में युवतियों ने भी होली के गीत गाकर समा बांधा और बैठे सभी श्रोता गण का मन मोह लिया इस दौरान भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष अंकेश राज भी उपस्थित थे इस दौरान मंच से कलाकार मंच के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी ने मेयर से कलाकारों के लिए एक जगह सुनिश्चित करने का आग्रह किया। वहीं धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कलाकार मंच को यह अस्वस्थ किया कि बहुत जल्द कलाकारों के लिए कला भवन मे ही कलाकारों को व्यवस्थित किया जाएगा।
साथ में महापौर ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल के दौरान यह पहली बार ऐसा मौका है की होली में कलाकार संघ के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित की गई है। जो काफी सराहनीय है क्योंकि कलाकार ही दिलों को दिलों से जुड़ता है उन्होंने कहा कि कलाकार मंच आगे बढ़े और अच्छा प्लेटफार्म तक जाए यही शुभकामना है। वहीं इस मौके पर योगपीठ के अशोक कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, मानस रंजन पाल ,रवि सिंह ,भीम सिंह ,कैलाश गुप्ता ,सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं मंच के कलाकार संघ धनबाद की ओर से अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी सचिव राजा दास ,कोषाध्यक्ष संजीत तन्हा ,स कोषाध्यक्ष ,दीपक कुमार, उप सचिव पंकज मोदी ,व सारे शाखा प्रभारी, दीपांशु जी, संजय मिश्रा, रंजीत कुमार, अजय कुमार साहिल का। सराहनीय योगदान रहा।।