4 वर्षीय मासूम को पत्थर से कुच कर की गई हत्या और फिर फेंक दिया गया गांव के पुल के नीचे
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे.9386192053
4 वर्षीय मासूम को पत्थर से कुच कर की गई हत्या और फिर फेंक दिया गया गांव के पुल के नीचे…..
धनबाद। जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत फकीरडीह निवासी अरशद शाह के 4 वर्षीय इकलौते पुत्र असगर शाह की लाश गाँव के पुल के समीप बरामद हुई है। वह शाम लगभग 4 बजे से से लापता था। गांव और घर के लोग उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक बच्चे की लाश पुल के पास मिलने की खबर आई।
पत्थर से कुच कर की गई हत्या……..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या की गई है ।पत्थर से कुचलने के बाद उसे पुल के पास स्थित नाली में फेंक दिया गया था। और उसकी लाश के ऊपर एक बड़ा सा पत्थर रख दिया गया था ।गांव वालों ने खोजबीन के बाद देर रात को उसकी लाश पुल से बरामद की।
पिता ने भाई की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप……..
बच्चे की लाश बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया है। बच्चा अरसद शाह का इकलौता पुत्र था। अरसद ड्राइवरी का काम करता है। अरसद ने हत्या का आरोप अपनी छोटे भाई की पत्नी पर लगया है।
एक माह पूर्व ही उसके छोटे भाई की निक़ाह गांव के ही लड़की से हुई थी।इधर उसका भाई भी पिछले कई दिनों से लापता है।
सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई और तनाव को देखते हुए फकीरडीह गांव में पुलिस बल को लगा दिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है और सभी थाने में जुट गए ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053