
गढ़वा।
31 अगस्त को होनेवाले उज्वाला दीदी के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी-गुलाम समदानी की अध्यक्षता में 31 अगस्त को उज्वाला दीदी के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक कि गयी। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने उपस्थित सभी डीलर व गैस एजेंसी वालों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली के लोग घर-घर जाकर योजना के लाभ से वंचित सभी योग्य कार्डधारी लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर गैस एजेंसी में दो दिन के अंदर जमा करने का कार्य करें।साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक गैस एजेंसियों के द्वारा 70 लाभुकों को प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित किया गया है।वहीं 21 अनुपस्थित डीलरों का शो कॉज भी निकाला गया।मौके पर-अंचलाधिकारी- राकेश सहाय ,बीस सूत्री अध्यक्ष -राम लाला दुबे, विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,गोदाम मैनेजर- नरेंद्र सिंह सहित प्रखंड के डीलर भी उपस्थित थे।