
3 महिला सहित 9 पुरुष, कोरोना पर विजयी पाकर घर लौटे
NEWSWTODAYJ धनबाद – 12 मरीज रविवार को कोरोनावायरस को मात देकर अपने घर लौटे गए। 12 मरीज में से 3 महिला एवं 9 पुरुष शामिल है। इसके साथ ही धनबाद में कोरोनो को मात देने वालों की संख्या 66 हो गई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने मरीजों को होम क्वारेन्टीन के संबंध में परामर्श दिया। साथ ही उनको उपहार स्वरूप च्यवनप्राश, हॉर्लिक्स, विटामिन की दवाइयां इत्यादि दिया गया। वहीँ डॉ आलोक विश्वकर्मा ने उनको शारीरिक दूरी का पालन करने की तथा नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करने एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 12 व्यक्ति आज स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से डिचार्ज हुए हैं। सभी को सम्मानपूर्वक होम क्वारेन्टीन में भेजा गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वास्थ्यकर्मियों, अन्य प्रशासनिक कर्मियों तथा जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/0CluRTkBgB
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) June 7, 2020
इस सम्बन्ध में धनबाद उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 12 व्यक्ति आज स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से डिचार्ज हुए हैं। सभी को सम्मानपूर्वक होम क्वारेन्टीन में भेजा गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वास्थ्यकर्मियों, अन्य प्रशासनिक कर्मियों तथा जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़े…
नव झारखण्ड फाउंडेशन के सदस्यों ने भानू प्रताप शाही से की मुलाकात