27 पशु लदा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, चालक और उपचालक हुये फरार। पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
चतरा।
27 पशु लदा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, चालक और उपचालक हुये फरार। पढ़ें पूरी खबर………
चतरा। चतरा में एक ट्रक से पुलिस ने तस्करी कर ले जाये जा रहे 27 पशुओं को पुलिस ने जब्त किया है। बताते चलें कि मामला चतरा लघु सिंचाई गार्ड ऑफिस के पास की है। चतरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बिहार से बंगाल ले कर जा रही 14 चक्का ट्रक को जांच किया तो उसमें पशु लदे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया। दौरान मौका पाकर ट्रक के चालक और उपचालक फरार हो गये। पकड़े गये ट्रक से पुलिस ने 27 पशुधन को जब्त किया है। वहीं हिन्दू वीर के युवकों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक से सभी जानवर को सुरक्षित उतार कर पुलिस को सौंप दिया है। ट्रक का नंबर B R 0 G A 9393 है। वहीं लोगों का कहना है कि गाड़ी बंगाल का है और नंबर फर्जी लगा कर पशु तस्करी किया जा रहा था। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बी पी मंडल ने बताया कि ट्रक में लिखा हुआ नंबर मो शाहबाज का है। जो गया का रहनेवाला है। वहीं शहबाज की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अभियान चला रही है तथा जाँच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।