केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके साथ करेंगे मुलाकात, नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
1 min read
पटनाः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे। परिवहन मंत्री पटना से दिल्ली के लिए सुपर हाइवे के एलायनमेंट पर बातचीत करने के साथ-साथ नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इसके अतिरिक्त सीएम परिवहन मंत्री के साथ रोड सेक्टर में कई नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव पर भी बातचीत करेंगे। इनमें रजौली-बख्तियारपुर सड़क को बख्तियारपुर-ताजपुर पुल से जोड़कर इसे आगे एनएच से जोड़ने का प्रस्ताव भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त बक्सर में चौसा के पास गंगा नदी पर पुल बनाने पर भी चर्चा की जा सकती है। केंद्रीय मंत्री राज्य में बनने वाली सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से जुड़ी योजनाओं की गति पर भी बातचीत करेंगे।