
न्यूज़ सुने
|
26/11 accident : अमित शाह ने मुंबई हमले में शहीदों को किया नमन…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मुंबई आंतकवादी हमले की 12 वीं बरसी पर इस हमले में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई को 26 नवंबर 2008 को आतंकवादियों ने बम धमाकों और अंधाधुंध गोलीबारी से दहला दिया था।
बारह वर्ष पहले इस हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।श्री शाह ने इस हमले की 12 वीं बरसी पर आज मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। pic.twitter.com/OEhpmKMBeI
— Amit Shah (@AmitShah) November 26, 2020
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। इन हमलों में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आपकी वीरता और बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।