25 लाख का इनाम देने का लालच देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में…
1 min read
NEWSTODAYJ पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गाँव के एक पीड़ित को 25 लाख इनाम देने का लालच देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है ।उसको लेकर देवपुर निवासी -चुमकी कुमारी( उम्र-15) ने थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है ।थाना में दी गई आवेदन पर पीड़िता ने जिक्र किया है कि,मेरे मोबाइल नम्बर -8508799947 पर बुधवार को सुबह 11 बजे मोबाइल नम्बर 923402984497 से कोल आया ओर मुझे बोला कि आपके साथ -साथ 24 लक्की कस्टमर का नम्बर लक्की साबित हुआ है।
यह भी पढ़े…
जिसमे आपका नम्बर भी सामिल है।आपको 25 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। परन्तु उसके बात पर भरोसा मेने नही किया और आया हुआ फ़ोन को काट दिया।पुनः हमे फ़ोन किया कर बोला कि, मैं आपको आकाश वर्मा का नम्बर देता हूँआप उनसे बात कीजिए ।तो मैने आकाश वर्मा का नम्बर 7983896606 लिया और उनसे बात किजिस पर आकाश वर्मा से बात हुआ और वो बोले कि आपका नम्बर लक्की साबित हुआ है।आपको 25 लाख रुपए वाइट् मनी मिलेंगे।इसके लिए आपको 12260 रुपये चार्ज लगेगा जिसपर मैने भरोसा की ओर बुधवार को सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) से उनके खाते संख्या-510310110009848 में डाल दिया।
यह भी पढ़े…
इसके पश्चात पुनः फोन आया और मैने उस साइबर ठगी के फोन पर भरोसा कर उनके खाते संख्या-510310110009850 में 25,000 रुपए डाल दिया।उसके पश्चात गुरुवार को पुनः फोन कर 50,000 रुपए जमा करने को कहता है ।और मैने उस ठगी के खाते संख्या-510310110009847 में जामा कर दिया।पुनः फ़ोन करके कहता है उस सराइवर चार अलग -अलग खाता संख्या में कुल 80,000 रुपए जामा करने को कहा गया और मैने उनके मीठी मीठी बातो में आकर पुनः 80,000 रुपए अलग खाते में जमाकर दिया। इसके बाद शुक्रवार को उस सराइव्र फोन करके 120,000 रुपए जामा करने को कहता हैं।
यह भी पढ़े…
तम्बाकू उत्पादों के बेचने , खरीदने वालों पर होगी कार्रवाईः उपयुक्त…
तो मैने इस उक्त आप बीती की अपने पिता और परिवार को बताया वही पता चला कि झुठ बोलकर मेरे द्वारा ठगी कर कुल 170000 रुपए सराइव्रर ठगों ने अपने इस प्रकार विभिन्न 11 खातों में मुझसे झूठ बोलकर एवं लालच देकर जामा करवाया है।जिस पर उक्त घटनाओ का अपने लिखित आवेदन पर शिकायत करके ठगी करने वाले उस साराइवार पर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।वही थाना प्रभारी ब्रिज मोहन राम ने बताया कि- पीड़िता की लखित आवेदन पराप्त हुई है। आवेदन के आसार में मामला दर्ज किया जाएगा।