24 फ़रवरी को आजसू की ओर से न्याय मार्च
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद।
स्थानीय और नियोजन निति में संसोधन की मांग को लेकर 24 फ़रवरी को आजसू की ओर से न्याय मार्च निकली जाएगी इसको लेकर आज धनबाद के सर्किट हॉउस में आजसू की बैठक हुई।छात्रों के साथ की गई | जिसमे सैकड़ो छात्र न्याय मार्च में शामिल होंगे |
वही बैठक के नेतृत्वकर्ता हीरालाल महतो ने बताया की आगामी 24 फ़रवरी को आजसू की ओर से न्याय मार्च निकली जाएगी जिसकी तयारी को लेकर एक बैठक की गई साथ ही उन्होंने कहा की स्थानीय निति और नियोजन निति में संसोधन होना चाहिए झारखण्ड राज्य झारखंडियों के लिए बना है ना की बाहरी के लिए साथ ही उन्होंने कहा की बहुत ही दुःख की बात है की आज हमलोगो को झारखण्ड के लोगो को चतुर्थ और तृतीया वर्ग में भी नौकरी लेने का लाभ नहीं मिल रहा है | और जो हमलोगो का हक़ अधिकार है वो भी छीनने का काम हो रहा है
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053