24 से कांडी अंचल कार्यालय में कैम्प लगाकर खतियान का डिजिटाइजेशन किया जायेगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गढ़वा।
24 से कांडी अंचल कार्यालय में कैम्प लगाकर खतियान का डिजिटाइजेशन किया जायेगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
गढ़वा । 24 जुलाई से अंचल कार्यालय कांडी में कैम्प लगाकर खतियान का डिजिटाइजेशन किया जायेगा।जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी-राकेश सहाय ने बताया कि 24 से 30 जुलाई तक कैम्प लगाकर उक्त मुद्दों का निपटारा किया जाएगा।उन्होंने अंचल के सभी रैयतों से कहा कि 24 जुलाई को हल्का संख्या एक,25 को हल्का संख्या दो,26 को हल्का तीन ,27 को हल्का चार,और 29 को हल्का पांच तथा 30 जुलाई हो हल्का संख्या छः के रैयतों के खतियान का डिजिटाइजेशन होगा।रैयतों के कागजातों की जांच के पश्चात लगान भुकतान की स्वीकृति दिया जाएगा,जिससे की रैयत लगान भुकतान ऑन लाइन कर सकें।राकेश सहाय ने रैयतों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक भू-स्वामी इस शिविर में आकर इसका लाभ उठाएं।