24 घंटा के भीतर तीन बाइक की चोरी होने से पुलिस के ऊपर सवालिया निशान
1 min read
(धनबाद)
24 घंटा के भीतर तीन बाइक की चोरी होने से पुलिस के ऊपर सवालिया निशान
गोमो : हरिहरपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटा के भीतर तीन बाइक की चोरी होने से पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठने लगा।
मंगलवार की रात स्ट्रीट संख्या तीन पर आरई कॉलोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बाइक चोरी हो गया राजेन्द्र प्रसाद गोमो में चल रहे दस दिवसीय सदानंद झा मेला से दुकान बंद कर लौटा तो बाइक गायब मिला
दूसरी घटना साहू मुहल्ला नाला पर स्थित दिलीप सोनी की घर के चार दिवारी के भीतर से चोरो ने बाइक की चोरी कर ली
तीसरी घटना झारखंड बिधुत बोर्ड बिभाग के मिस्त्री अमानत अंसारी का बाइक आज़ाद नगर स्थित पैक्स के समीप अपना बाइक खड़ा कर बिजली पोल पर काम कर जब वापस आया तो बाइक गयाब देख मिस्त्री का होश उड़ गया।
हरिहरपुर थाना क्षेत्रों में अपराधी बेलगाम होकर धड़ल्ले से घटना को अंजाम देकर चलते बन रहे है।पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए है।अपराधियो को पुलिस नाम की डर नही दिख रहा है।
हालांकि कई ग्रामीणों का कहना है कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र में बिभिन्न स्थानों में जुआ अड्डा बेखोप रूप से संचालित है।