23 मई को होने वाले मतगणना के लिए 600 कर्मियों को 19-20 मई को दिया जायेगा प्रशिक्षण। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाबद।
23 मई को होने वाले मतगणना के लिए 600 कर्मियों को 19-20 मई को दिया जायेगा प्रशिक्षण। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। राज्य पुस्तकालय परिसर में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतगणना कर्मियों के लिए 19 मई 2019 से प्रारम्भ हो रहे मतगणना प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनरों के लिए कल विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी पुटकी सह प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आये मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक फ्लोचार्ट उपलब्ध रहेगा।
फ्लोचार्ट पर किस राउंड में किस बूथ की मतगणना की जाएगी, उसका उल्लेख रहेगा।
उन्होंने कहा इस बात का ध्यान रखना है कि संबंधित बूथ की ही गिनती संबंधित टेबल पर हो। गिनती में मानक अंक (स्टैंडर्ड न्यूमेरल) जैसे 0, 1, 2, 3, 4 आदि का प्रयोग हो। एक अंक लिखे जाने की स्थिति में उसके पहले ‘0’ का प्रयोग अवश्य हो।
मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण ने क्रमवार मतगणना के प्रत्येक बातों की सिलसिलेवार जानकारियां दीं तथा इससे संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया।
23 मई को होने वाले मतगणना के लिए लगभग 600 कर्मियों के लिए 19-20 मई 2019 को प्रशिक्षण होना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, पुष्कर चंद्र झा, अनिल कुमार झा, नीरज कुमार मिश्र, रामलखन कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।