23 को मतगणना के दौरान क्षेत्र में मोबाइल सहित मादक पदार्थों पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
1 min read
23 को मतगणना के दौरान क्षेत्र में मोबाइल सहित मादक पदार्थों पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
NEWS TODAY धनबाद :: झारखंड विधानसभा चुनाव के कुल पाँच चरणों में ये मतदान सम्पन्न हो गए है। वहीं मतगणना के लिए 23 दिसम्बर का दिन तय किया गया है। मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद है और साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किया गया है। वहीं धनबाद क्षेत्र में सुरक्षा कि दृष्टिकोण से 23 दिसंबर 2019 को होने वाले मतगणना में कृषि उत्पादन बाजार समिति में मोबाइल फोन सहित अन्य मादक पदार्थों पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना परिसर में प्रवेश करने वालों की द्विस्तरीय फ्रिस्किंग की जाएगी।
मतगणना के दौरान निषेध वस्तुओं कि व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2019 को मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, तंबाकू, गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य मादक पदार्थों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
आपको बता दें कि, इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर 2019 को कृषि उत्पादन बाजार समिति में सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में 16 दिसंबर 2019 को संपन्न हुए मतदान के मतों की गणना की जाएगी।