2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा रघुवर दास मुख्यमंत्री
1 min read
न्यूज टुडे
newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap 9386192053/
रांची: किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़ने में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अहम कड़ी का काम कर रहा है. रघुवर सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा!
खेती को ज्यादा विकसित करके गांव में अधिक से अधिक रोजगार को विकसित करना है. खेती, बागवानी और वन उत्पादों से इस झारखंड से बेरोजगारी समाप्त करने में काफी सहयोग मिलेगा!
झारखंड के किसान तकनीकी रूप से सक्षम हो रहे हैं बिरसा कृषि विश्व विद्यालय में कृषि से जुड़े नए अनुसंधान के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. राज्य के वातावरण को देखते हुए 3 नए किस्म के सोयाबीन, मूंगफली और मरुआ के उन्नत किस्म के बीज तैयार किए गए हैं. साथ ही कृषि के विकास के लिए इस सत्र से पांच कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिसके लिए 435 प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है!
.बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति परविंदर कौशल ने कहा, ‘मोबाइल एप विकसित किया है, जिससे कृषि से जुड़े संदेश किसानों तक संदेश पहुंचाया जाता है. इस एप के जरिए पिछले साल 3 लाख किसानों तक संदेश भेजा गया है.
रिसर्च के प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए 3 लाख किसानों तक संदेश भेजा गया है. इस ऐप में मिट्टी की जांच की व्यवस्था, उन्नत उत्पाद की प्रदर्शनी की जानकारी, उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी, स्किल डेवलपमेंट केंद्र की जानकारी, कम पानी में बेहतर पैदावार की जानकारी, साथ ही जल संरक्षण को लेकर जानकारी दी जा रही हैं ।
newstodayjharkhand@gmail.com