2019 में नहीं होगी रघुवर सरकार की वापसी, बनेगी गठबंधन की सरकार,हेमंत होंगे मुखिया जाने पूरी खबर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
2019 में नहीं होगी रघुवर सरकार की वापसी, बनेगी गठबंधन की सरकार,हेमंत होंगे मुखिया
धनबाद :जिले के जाने-माने वाम मार्गी तांत्रिक चंदन शास्त्री ने भविष्यवाणी की है कि 2019 में रघुवर सरकार की वापसी नहीं होगी और किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं आएगा…..
महागठबंधन की सरकार बनेगी और उसके मुखिया हेमंत सोरेन होंगे.भाजपा की सीटों में सेंधमारी आजसू पार्टी करने जा रही है और आजसू को इस बार अच्छी सिटी मिलेगी.
वहीं चंदन शास्त्री ने बताया कि झारखंड में अभी शनि और राहु का प्रकोप चल रहा है.जिसके वजह से यहां के लोग पलायन करने को विवश है.बिजली-पानी आदी की समस्या इसी प्रकोप का नतीजा है.
अगर हम चंदन शास्त्री की बातों पर गौर करें तो यह इस कारण भी सच लग रहा है क्योंकि वर्तमान रघुवर सरकार से जनता बहुत खुश नहीं दिख रही है.
न्यूज़ टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053