
20 मरीज ने दिया कोरोना को मात –अब जाएंगे घर
NEWS TODAY :धनबाद- धनबाद में कोरोना के चैन टूटने के बाद जहाँ थोड़ी राहत मिली वहीँ एक राहत इस बात की भी है की कोविड-19 से संक्रमित 20 लोगों ने इलाज के क्रम में कोरोना वायरस को पराजित कर दिया है।
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल 20 व्यक्तियों का कोविड रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है। वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं। कल सभी को सम्मानपूर्वक होम क्वारेन्टीन में भेज दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वास्थ्यकर्मियों, अन्य कर्मियों तथा जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद।
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) June 4, 2020
इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सभी के स्वाब टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आया है। यह काफी सुखद समाचार है और धनबाद के लिए हर्ष का विषय है। उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ हो चुके सभी 20 व्यक्तियों को शुक्रवार को सम्मान के साथ कोविड-19 अस्पताल से 14 दिनों के होम क्वारंटाइन के लिए विदा किया जाएगा।
ये भी पढ़े…
विश्व पर्यावरण दिवस पर 250 पौधे लगाने के साथ पर्यावरण जागरूकता अभियान की सिम्फर में की गई शुरुआत