1950 पर कॉल कर अपनी समस्या बतायें मतदाता! पढ़ें पूरी खबर
1 min read
धनबाद।
1950 पर कॉल कर अपनी समस्या बतायें मतदाता! पढ़ें पूरी खबर
धनबाद। ’हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं। ’मतदाता सहायता केंद्र हेल्पलाइन से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं सुधार संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिये मतदाता सूची निबंधन की पूरी जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही मतदाता अपने मतदान केंद्र एवं विधानसभा की जानकारी, अपने जिले के डीइओ, इआरओ, एइआरओ की जानकारी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर हेल्पलाइन नंबर 1950 की शुरुआत की है। रांची जिला प्रशासन ने इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी देने और उनकी शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की है।
मतदाताओं के लिए आयोग ने ऑनलाइन भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. आयोग के वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर 1950 की विशेषताओं की जानकारी ले सकते हैं।