19 जमातियों सहित 30 गिरफ्तार-शरण दिलाने वाला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी पुलिस की गिरफ्त में
1 min read
19 जमातियों सहित 30 गिरफ्तार-शरण दिलाने वाला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी पुलिस की गिरफ्त में
NEWS TODAY – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 विदेशी नागरिकों समेत 19 जमातियों को गिरफ्तार किया गयाl गिरफ्तार जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के हैंl इनके साथ ही जमात में शामिल हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को भी गिरफ्तार किया गयाl
यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर मोहम्मद शाहिद पर विदेशी जमातियों को शरण दिलाने और चोरी से छिपकर रहने में मदद करने का आरोप है. शहर के तीन थाना क्षेत्रों से कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैl करेली, शाहगंज और शिवकुटी इलाके से इन सभी जमातियों को गिरफ्तार किया गयाl
जमातियों के साथ उनके 12 मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया हैl ये सभी विदेशी जमाती शहर की दो मस्जिदों में छिपकर रह रहे थे. इनमें से एक इंडोनेशियाई जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे कोविड हॉस्पिटल में इलाज के बाद दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थीl गिरफ्तार किए गए सभी 30 लोगों को आज दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगाl