18 घन्टे बिजली कटौती के विरोध फुसरो में निकाली गयी कैंडल मार्च, डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ लोगो का फूटा आक्रोश
1 min read
18 घन्टे बिजली कटौती के विरोध फुसरो में निकाली गयी कैंडल मार्च, डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ लोगो का फूटा आक्रोश
NEWS TODAY बेरमो:- डीवीसी कमांड एरिया में 18 घन्टे बिजली कटौती के विरोध में फुसरो युवा व्यवसायी संघ के द्वारा शुक्रवार को संध्या 6 बजे राम रतन हाई स्कूल ढोरी से बैंक मोड़ तक कैंडल मार्च निकली गयी।
कैंडल मार्च में फुसरो बाजार के दर्जनों व्यवसाईयो ने भाग लिया। फुसरो युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि 18 घण्टे बिजली कटौती से बाजार के व्यवसायियो को दुकानदारी करने में काफी दिक्कत होती है। इसका सीधा प्रभाव बाजार पर पड़ा। कहा कि बिजली से कार्य करने वाले दुकानदार जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व टीवी, फ्रिज आदि दुकानों में चार दिनों से कारोबार ठप्प है।
डीवीसी प्रबंधन के मनमानी कर रही है। कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद भी अगर डीवीसी अपनी रवैया में सुधार नहीं करता है तो यहां के व्यवसायी आंदोलन करने पर बाध्य होगा। प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। कहा कि 24 धंटे में सिर्फ 6 घण्टे बिजली आपूर्ति किया जा रहा है, वो भी दो दो घण्टे इससे व्यवसायी कोई भी कार्य नही कर पाते है। डीवीसी की रवैया ने पूरे जिले को लालटेन युग के दौर में परिवर्तित कर दिया। मौके पर सुरेश बंसल, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, अनिल गुप्ता, गुरुपद प्रजापति, इलियास हुसैन, जावेद खान, विजय प्रजापति, इस्तियाक हुसैन, दीपक अग्रवाल , आदि मौजूद थे।