BD ने एक तरफा मुकाबले NB स्टार को 7 विकेट से हराया हामिद खान ने खेली उम्दा पारी
1 min read
(धनबाद)
स्पोर्ट्स न्यूज !
BD ने एक तरफा मुकाबले NB स्टार को 7 विकेट से हराया हामिद खान ने खेली उम्दा पारी…..!
धनबाद: एनपीएल क्रिकेट के एक मुकाबले में BD ने एक तरफा मुकाबले में NB स्टार को 7 विकेट से हराया।
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी BD की टीम अपने कप्तान के फैसलों की सही साबित कर दिया…..!
NB स्टार को 68 पर ढेर कर दी NB स्टार की और से गोपू ने शानदार 21 रन की पारी खेली राजा ने 16 रन का योगदान दिया। BD की और से सनी खान मसब और जावेद ने 2/2 विकेट लिया……!
जवाबी पारी खेलने उतरी BD की टीम 10.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। BD की और से हामिद खान ने 34रन की पारी खेली, आसिफ 14 बनती ने नाबाद 10 रन की पारी खेली……!
BD की पहली जीत हुई। BD की जीत पर BD ओनर सोहैल अख्तर ने बधाई दी अपने खिलाड़ियों को। मैन ऑफ दी मैच सनी खान को दिया गया……!