15August : रांची में कहां होगा स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह, DC एवं SSP ने दो स्थलों का मुआयना किया…
1 min read
15August : रांची में कहां होगा स्वतंत्रता दिवस का राजकीय समारोह, DC एवं SSP ने दो स्थलों का मुआयना किया…
- झंडोत्तोलन का कार्यक्रम इस साल मोरहाबादी मैदान से दूसरी जगह शिफ्ट होने की पूरी संभावना है।
- इस सिलसिले रांची उपायुक्त की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम शनिवार को जैप-1 ग्राउंड पहुंची।
NEWSTODAYJ : रांची। कोरोना संक्रमण का असर इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर भी देखने को मिलेगा।झारखंड की राजधानी रांची में हर हाल यह कार्यक्रम ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मनाया जाता था।लेकिन इस बार इस मैदान में झंडा नहीं फहराया जाएगा।मोरहाबादी के बदले जैप-1 ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम इस साल मोरहाबादी मैदान से दूसरी जगह शिफ्ट होने की पूरी संभावना है।मोरहाबादी के बदले इस वर्ष यह कार्यक्रम जैप-1 ग्राउंड में मनाया जा सकता है। वहीं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पर भी जिला प्रशासन विचार कर रहा है।
डीसी-एसएसपी ने लिया ग्राउंड का जायजा।
इस सिलसिले रांची उपायुक्त की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम शनिवार को जैप-1 ग्राउंड पहुंची।और व्यवस्था का जायजा लिया।रांची एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, एसडीएम रांची, एडीएम लॉ एंड आर्डर, सिविल सर्जन रांची के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
समारोह में भीड़ जुटने की संभावना।
दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए इस बार जगह बदलने का फैसला लिया गया है।समारोह में आम लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए नई व्यवस्था की जा रही है।
रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सुरक्षित माहौल में संपन्न हो जाए।इसलिये ये कवायद की जा रही है।समारोह में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा- निर्देशों का अनुपालन कराने की हर मुमकिन कोशिश होगी।