15 जनवरी को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन-111 जोड़ों का कराया जाएगा विवाह
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
15 जनवरी को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन-111 जोड़ों का कराया जाएगा विवाह
NEWS TODAY धनबाद :: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोयलांचल कि धरती धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह में सभी धर्म संप्रदाय से जुड़े 111 जोड़ों का विवाह कराया जाएगाl आपको बता दें कि, आगामी 15 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगाl सर्वधर्म सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर एक समिति की बैठक आज मनजीत सिंह की अध्यक्षता में की गईl वहीं समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस बार भी धनबाद का गोल्फ ग्राउंड 15 फरवरी 2020 को नए नई नवेली 111 जोड़ों से गुलजार होगा और सभी धर्म समुदाय के लोगों का एक साथ वहां पर विवाह कराया जाएगाl
उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 100 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवाया जा चुका हैl इसमें सभी धर्म के हिंदू, मुस्लिम, सिख,ईसाई जोड़े रजिस्ट्रेशन करा रहे हैंl उन्होंने कहा शादी में प्रत्येक जोड़ों को उपहार स्वरूप घर बसाने का सामान भी दिया जाता हैl 100 टोटो रिक्शे से बारात भी निकाली जाएगी और बारात में लगभग 15000 लोग शामिल होंगे सभी की भोजन की भी व्यवस्था की जा रही हैl
समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस अनोखी शादी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटते हैं जिस कारण गोल्फ ग्राउंड में लगभग 15000 कुर्सियों को इस बार आयोजन स्थल पर लगाया जाएगा ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होl गौरतलब है कि लगातार पिछले 5 वर्षों से सर्वधर्म सामूहिक विवाह के बैनर तले समाज सेवी संगठन इस तरह के आयोजन कर रहे हैं और सभी धर्म संप्रदाय से जुड़े गरीब युवक और युवतियां इसमें शामिल होकर लाभ भी उठा रहे हैंl