15 अगस्त को लेकर आरपीएफ का खड़ी गाड़ियों का चेकिंग अभियान
1 min read
(धनबाद)
15 अगस्त को लेकर आरपीएफ का खड़ी गाड़ियों का चेकिंग अभियान।
धनबाद:आरपीएफ इन दिनों धारा 370 आर्टिकल A और 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर धनबाद जंक्शन के सभी जगहों पर घूम घूम कर जांच परीक्षण कर रहे है धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने कहा कि धनबाद जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और पार्किंग स्टैंड को सघन जांच कर उचित करवाई करने की अनुशंसा कर रहे हैं सभी प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वायड के साथ जांच चल रहे हैं यह जांच लगातार चलते रहेंगे यात्री की सुरक्षा में आरपीएफ हमेशा साथ है वही दूसरी ओर RPF इंस्पैक्टर अविनाश करोसिया ने कहा कि ऑपरेशन नंबर प्लेट अभी सुरक्षा जांच चल रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM