144 लागू होने की वजह से JMM महानगर कमेटी ने अपने पार्टी जिला कार्यालय में ही धनबाद मेयर का पुतला दहन किया
1 min read
144 लागू होने की वजह से JMM महानगर कमेटी ने अपने पार्टी जिला कार्यालय में ही धनबाद मेयर का पुतला दहन किया
NEWSTODAYJ धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी, धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला फुकने रविवार को रणधीर वर्मा चौक पहुंची। जहां सदर पुलिस ने लॉकडाउन में धारा 144 लागू होने की वजह से उन लोगों को पुतला दहन करने से रोका। ऐसे में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुतला वापस अपने पार्टी के जिला कार्यालय में ले गए और पुतले को आग लगाया। इस बाबत पुलिस से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ लोग पुतला जलाने आए थे। जिन्हें सदर पुलिस ने मना किया है। पुलिस के मना करने के बाद वह लोग वापस चले गए। वही पुतला दहन कार्यक्रम के बाद झामुमो नेता देबू महतो ने मेयर पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि जनता आने वाले वक्त में भाजपा एवं मेरे को जवाब देगी।
ये भी पढ़े..
अनुमंडल अंतर्गत जारी मनरेगा कार्यों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे एसडीएम