14 हजार मतदान कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
धनबाद।
14 हजार मतदान कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण। पढ़ें पूरी खबर….
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला पुस्तकालय में सभी मास्टर ट्रेनरों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी सह अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने बताया कि 26 मार्च 2019 से पोलिंग पार्टी / पोलिंग पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दरमियान होने वाले ईवीएम एवं विधिक, अविधिक कागजातों की जानकारी भी मास्टर ट्रेनर को दी गई और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से सभी को प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग के बाद सभी मास्टर ट्रेनर अपने अपने पोलिंग पार्टी / पोलिंग पदाधिकारियों को विस्तार से चुनाव की प्रक्रिया के संबंध में बताएंगे।
अपर समाहर्ता ने बताया कि इस बार पूरे धनबाद में न्यू जनरेशन वीवीपैट एम 3 मशीन के द्वारा मतदाता मतदान करेंगे। न्यू जेनरेशन मशीन में मतदाता को उम्मीदवार का चित्र, उनका चुनाव चिह्न और क्रमांक नंबर 7 सेकंड के लिए प्रदर्शित होगा।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को बताया गया कि वीवीपैट को धूप से भी बचाना है तथा वीवीपैट से जो भी पर्चियां निकलेंगी उसे सुरक्षित रखना है। पर्चियां इधर उधर मिलने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 26 मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण पीके रॉय कॉलेज, बीएसएस हाई स्कूल, प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित होगा।
प्रशिक्षण में लगभग 14000 मतदान कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों को अपना बैंक एकाउंट नंबर और आइएफएससी लेकर आना होगा।
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी 1, पोलिंग पदाधिकारी 2, पोलिंग पदाधिकारी 3 के कार्य और दायित्व का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी सह अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ माधुरी कुमारी, मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, कुमार वंदन, सुरेंद्र कुमार, पुष्कर चंद्र झा, लॉजिस्टिक प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा उपस्थित थे।