
14 जिलों के उपायुक्तों एवं उप विकास आयुक्तों का हेमंत सोरेन का निर्देश- भूख से किसी की मौत न हो झारखण्ड में
NEWSTODAYJ रांची- झारखण्ड में भूख से किसी की मौत न होl यह सभी जिले के उपायुक्त सुनिश्चित करेंl इस बात को गंभीरता से लेंl अगर ऐसा हुआ तो यह शर्मनाक के साथ दर्दनाक भी होगाl हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना होगाl मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 जिलों के उपायुक्तों एवं उप विकास आयुक्तों के साथ आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये बातें कहींl सीएम ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि राशन वितरण, दीदी किचन, मनरेगा व अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंl
ये भी पढ़े…
शादी-विवाह के आयोजन में अब जिला प्रशासन की अनुमति नहीं, सिर्फ करना होगा ये काम
साथ ही योजनाओं में इजाफा कर लोगों को रोजगार से जोड़ेंl इसमें बिचौलियों को जगह नहीं मिलनी चाहिएl बिचौलियों के पास जॉबकार्ड होने की जानकारी मिली हैl ये हावी न हों, इसका ध्यान रखेंl ग्रामीणों को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता हैl इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो, इसका ध्यान रखें. प्रखंड और पंचायत स्तर पर श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में कार्य होl श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान भी समय पर करेंl
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाएं हाट-बाजार में शराब की बिक्री न करेंl उन्हें बल पूर्वक नहीं हटाकर, ऐसी महिलाओं को अन्य रोजगार से जोड़ने की पहल करनी हैl महिलाओं का समूह बनाकर रोजगार के नए अवसर तैयार करना हैl सभी उपायुक्त इसके लिए योजना बनाएंl