
12 कोरोना संक्रमित मरीज फिर से धनबाद में मिलने की उपायुक्त ने की पुष्टि
NEWSTODAYJ – धनबाद में कोरोना कि रफ़्तार धीरे होकर फिर से गतिमान हो चली हैं सोमवार को धनबाद में फिर 12 कोरोना मरीज मिलें हैं। जिसमें झरिया सहित बलियापुर और बाघमारा भी शामिल हैं।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित कुमार बताया कि झरिया में 09, बाघमारा में 02 तथा बलियापुर में एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है। सभी संक्रमित व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घर में रहे और सुरक्षित रहे। अत्यंत आवश्यक हो तभी अपने घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क या फेस कवर अवश्य पहने। बारंबार साबुन अथवा हैंड सैनीटाईज़र से हाथ साफ करते रहें। शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करें।