12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी की। क्लिक कर जानें कितने प्रतिशत छात्र हुए पास……
1 min read
रांची।
12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी की। क्लिक कर जानें कितने प्रतिशत छात्र हुए पास……
साइंस में 57 प्रतिशत और कॉमर्स में 70 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल।
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। साइंस में प्रथम श्रेणी में 20447, द्वितीय श्रेणी से 30874 और 1841 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 24 छात्र सिर्फ पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल कुल 93298 परीक्षार्थियों में 53186 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल विज्ञान में लगभग नौ फीसदी ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। 2018 में 48.34 फीसद छात्र इंटर साइंस में पास हुए थे। साइंस में सबसे बेहतर रिजल्ट पलामू जिले का रहा है। यहां के 72.37 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।
हजारीबाग के 69.63 और गढ़वा के 64.75 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। सबसे खराब रिजल्ट पाकुड़ जिले का रहा। यहां के 31.41 फीसद छात्र ही इंटर साइंस में सफल घोषित किए गए हैं।
विदित हो की कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115, द्वितीय श्रेणी में 15428 और 1886 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 7 विद्यार्थी सिर्फ पास घोषित किए गए हैं। परीक्षा में शामिल 34686 परीक्षार्थियों में कुल 24436 छात्रों ने सफलता पाई है।
दूसरी तरफ कॉमर्स में पिछले साल की तुलना में तीन फीसद विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं। 2018 में वाणिज्य में 67.49 फीसद छात्रों ने सफलता पाई थी। कॉमर्स में सिमडेगा के 89.31 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है।
खूंटी के 80.48 और कोडरमा के 79.09 प्रतिशत छात्र इंटर कॉमर्स में सफल रहे हैं। सबसे खराब नतीजे साहेबगंज से रहे, जहां के सिर्फ 39.56 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है।