
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में सोमवार की देर शाम एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना हुई। जिसमें एक जमीन कारोबारी की गोली लगने से मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि
सरायढेला के बगुला बस्ती में निरंजन हाजरा के लड़के की शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। जहां वह रिसेप्शन पार्टी में पंडाल के भीतर जा रहे थे। इसी दौरान सरायढेला बगुला बस्ती के एक युवक ने पीछे से अजय पासवान को गोली मार दी।
जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का बावत विस्तृत जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मालूम हो कि जमीन कारोबारी समीर मंडल के साथ अजय पासवान पार्टनरशिप में काम करते थे। कुछ वर्ष पूर्व समीर मंडल की भी कार्मिक नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद से अजय पासवान दुश्मन के निशाने पर थे। आज उन्हे दुश्मनों ने मौत की नींद सुला दिया।