
NEWSTODAYJ : महाराष्ट्र के सोलापुर में जुड़वां बहनों की जिन्होने एक ही लड़के से शादी कर ली है, शुक्रवार को मालशिरस में यह शादी हुई दोनों बहनें IT इंजीनियर हैं वो बचपन से ही दोस्तों की तरह रहीं थी और आगे भी साथ रहना चाहती हैं दोनों ने ट्रैवल एजेंसी प्रोफेशनल अतुल नाम के लड़के से शादी का फैसला किया इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े……Dhanbad News : मंदिर प्रांगण में मिला नवजात बच्ची का शव
फिलहाल, पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ धारा 494 के तहत केस दर्ज कर लिया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल का मुंबई में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस है मूल रूप से वह मालशिरस तालुका का रहने वाला है। पिंकी और रिंकी के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी इसके बाद से दोनों बहनें मां के साथ मालशिरस तालुका में आकर रहने लगीं पिता की मौत के बाद से बहनों की मां भी बीमार रहने लगीं, कुछ दिनों पहले उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई उस दौरान अतुल ने उनकी मां को अस्पताल ले जाने में मदद की, फिर धीरे-धीरे अतुल, पिंकी और रिंकी के करीब आ गया, अब तीनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें……Dhanbad News : दिहाड़ी मजदूर की एक महीने के दुधमुंही बच्ची को उठा ले गए चोर,पुलिस मौन
इनकी शादी का वीडियो वायरल हुआ तो ही एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की, इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस एक्टिव हुई और दूल्हे के खिलाफ धारा 494 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की दोनो बहनों के साथ दूल्हे की इसपर क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या यह विवाह कानूनी तौर से सही साबित है क्योंकि हिंदू मैरेज एक्ट 1955 के तहत किसी युवक की एक ही पत्नी को मान्यता देती है यदि पहली पत्नी की मौत हो जाएं, तलाक दे दे या फिर गंभीर बीमार के शिकार हो जाए तो पहली पत्नी की सहमति पर ही दूसरी विवाह की इजाज़त है भारत के कुछ खास ट्राइबल जातियों में बहु विवाह की मान्यता है अब देखना है पुलिस केस के बाद कोर्ट इस मामले में क्या राय देती है तो दूल्हे राजा खुशी से उछल रहें है उनके हाथ में दो लड्डू जो मिलें है।