11 हजार वोल्ट के टांगे गए तार के सभी पोल बना रहे हैं , “45° के कोण”। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
गढ़वा।
11 हजार वोल्ट के टांगे गए तार के सभी पोल बना रहे हैं , “45° के कोण”। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
सरकार के वादे व नेताओं के झूठे आश्वासन पूर्ण रूप से “झूठा हुआ साबित”
(गढ़वा से विवेक चौबे की रिपोर्ट)
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के ग्राम-सबुआ में अब तक भी नहीं पहुंची बिजली। बता दें कि लोकसभा चुनाव से तीन दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर लगाया गया था। ग्रामीणों में खुशियों की लहर दौड़ गयी थी।ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बहुत जल्द ही घर-घर जलेगी बिजली।चुनाव समाप्त होते ही बिजलीकरण कार्य भी समाप्त हो गया,किन्तु बिजली नहीं आयी।
उक्त गांव एक राजस्व गांव है।लगभग 50-60 घर हैं।किंतु बिजली जलना तो दूर पूर्ण रूप से पोल तक भी नहीं गड़ा।ट्रांसफार्मर भी लगाया गया तो पूर्व कंपनी के द्वारा लगाए गए पोल व तार के साथ ही ट्रांसफार्मर कनेक्ट कर दिया गया।
हैरानी की बात तो यह कि पूर्व कंपनी द्वारा किए गए बिजलीकरण कार्य के पोल इस प्रकार झुके हैं,जैसे 45° के कोण बना रहे हों।केवल एक पोल ही नहीं बल्कि 11 हजार वोल्ट के टांगे गए प्रत्येक पोल की यही स्थिति है।सायद मंत्रमुग्ध स्थिति में बना रहे 45° के कोण के पोल सलाम कर रहे हैं,बिजली विभाग व कम्पनी को।
लानत है उनकी झोल-झाल बिजलीकरण कार्यों पर।आखिर कब तक उक्त गांव के ग्रामीण प्राचीन समय के ढिबरी व दिए के प्रकाश में रहने पर विवश होंगे।उक्त गांव में बिजली नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में निराशा के अलावे कुछ नहीं झलक रहा।उक्त गांव में ना ही अच्छी सड़क है,ना ही बिजली की पूर्ण व्यवस्था।कब घर-घर जलेगी बिजली यही सबके जेहन में कौंध रहा है।
एक तरफ सरकार के वादे दूसरे तरफ नेताओं के झूठे आश्वाशन आखिर कब तक ग्रामीणों को रास आएगा। बिजली नहीं होने के कारण किसान खेती करने से असमर्थ तो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में दिक्कतें,गृहणियों को गृह कार्य में समस्याएं सहित कई समस्याएं उभर कर सामने आ रही हैं।ग्रामीनों का कहना है कि हमलोगों की कौन सी ऐसी कशूर है कि हम सब बिजली से कोसों दूर हैं। उक्त गांव के सटे सीमावर्ती हरिगावां गांव में बिजली जल रही है,किन्तु वर्तमान बिजलीकरण कम्पनी ने क्रम से कार्य नहीं किया,जिसका परिणाम सबुआ के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
ट्रांफार्मर लगाने के पश्चात आज तक कम्पनी के कोई भी व्यक्ति नजर ही नहीं आया। चुनाव से तीन दिन पूर्व लगाया गया ट्रांसफार्मर छलावा था या और कुछ….।कम्पनी के द्वारा बिजली कार्य में अनियमितता तो बरती ही गयी है कि पुराने 11 हजार वाल्ट के तार टंगे झुके पोलों के साथ ट्रांसफार्मर कनेक्ट किया गया,झुके पोलों को सीधा भी खड़ा नहीं किया गया।फिर भी लापरवाही बरते जाने के पश्चात भी बिजली कार्य पूर्ण नहीं हुआ।मौके पर-सुरेंद्र कुमार,सकलदीप तांतों, देवकली कुवंर,राधा देवी,रणधीर कुमार,सोना देवी,मोना देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।