Dhanbad News : हथियारबंद अपराधियों ने घंटो जमकर मचाया तांडव कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों के लोहा लूटे
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के पीबी एरिया के बोर्रागढ कोलियरी में बीती देर रात लगभग 50 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने घंटो जमकर तांडव मचाया इस दौरान अपराधियों द्वारा लगभग 4 राउंड फायरिंग करने की सूचना है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अपराधियों द्वारा फायरिंग करने के मामले पर अभी तक कुछ नहीं बोला है।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कर्मियों के साथ जमकर मारपीट किया।
हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट,खून से लथपथ हुए कर्मी, तीन की हालत गंभीर,लाखों के सामान की लूट.
जिसके बाद कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का किमती सामन लूट कर चलते बने।अपराधियों द्वारा लगातार किये जा रहे लूट की घटना व जानलेवा हमला से कर्मियों में पुलिस, सीआईएस एवं प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। घटना में 6 कर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है वही घायल तीन कर्मियों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
कर्मियों के अनुसार बीती रात करीब दो बजे चालीस से पचास की संख्या मे आए हथियारबंद अपराधियों ने कोलियरी में धावा बोला। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट कर लाखों रुपये का समान लूट लिए। वही BCCL प्रबंधन से ड्यूटी के दौरान कर्मियों से सुरक्षा की मांग व गस्ती बढाने की मांग की।