Dhanbad News : जिले के एसएसपी ने विभिन्न थाना में पदस्थापित 149 दारोगा को इधर से उधर किया तबादला
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के SSP संजीव कुमार ने बीती रात जिला के विभिन्न थाना में पदस्थापित दारोगा का बड़े पैमाने पर इधर से उधर तबादला किया है इस संदर्भ में आदेश भी जारी हो चुका है. गौरतलब है कि एसएसपी संजीव कुमार इससे पहले भी तबादले करते रहे हैं लेकिन वह एक या दो की संख्या में होते थे पर जून के महीने में यह दूसरी बार है जब थोक में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : अनियंत्रित मालवाहन टेंम्पू मारा पलटी चालक हुआ घायल,SNMMCH में इलाजरत
शुक्रवार को बताया जाता है कि जून महीने के अंतिम दिन थोक में दरोगा का तबादला किया गया है तबादले से संबंधित आदेश जारी करते हुए एसएसपी ने बताया कि यह फेरबदल पहले से ही तय था एसएसपी ने कहा कि जिले में पुलिसिंग को और चुस्तक-दुरुस्ता करने के लिए 149 दारोगा को इधर से उधर किया गया है। नियमित प्रक्रिया के तहत यह तबादला किया गया है वहीं थोक में किए गए इन तबादलों को बढ़ी आपराधिक घटनाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है।