Dhanbad News : धूमधाम से मनाई जा रही है रथ यात्रा पूजाभगवान जगन्नाथ को विधि पूर्वक कराया गया रथ पर सवार
1 min read
NEWSTODAYJ : कोयलांचल में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं और भक्तों का उत्साह चरम पर है। सरायढेला के दुर्गा मंदिर स्टील गेट से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने के लिए श्रद्धा पूर्वक पूजा आयोजन शुक्रवार की सुबह से ही शुरू हो गई। इस्कॉन द्वारा धनबाद में रथ यात्रा को बेहद भव्य और अभूतपूर्व बनाया जा रहा है।आईआईटी धनबाद एवं बीआईटी सिंदरी से जुड़े छात्रों द्वारा निर्मित भगवान जगन्नाथ के रथ पर विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु विराजे। भगवान जगन्नाथ का यह रथ 30 फीट ऊंचा है।
जो आवश्यकता अनुसार 20 फिट बढ़-घट सकता है। यह रथ यात्रा सरायढेला से निकलकर हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए धनबाद क्लब स्थित गुंडिचा मंदिर पहुंचेगी।रथयात्रा के दौरान कलाकार उड़ीसी नृत्य करते दिखे। जगन्नाथ रथ यात्रा में आगे-आगे झाड़ू से रोड की सफाई की जा रही है और उसी पथ पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अपने मंजिल को जाएंगे।इस्कोन द्वारा सभी श्रद्धालुओं से रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। रथ यात्रा के धनबाद क्लब स्थित गुंडिचा मंदिर पहुंचने के बाद इस्कॉन के द्वारा महाप्रसाद का भंडारा भी किया जाएगा तथा देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम से भगवान जगन्नाथ जी की आराधना की जायेगी।