Dhanbad News : भाई ने भाई को दिया धोखा जालसाजी कर भाई के नाम पर बीसीसीएल में कर रहा नौकरी:विभाग से न्याय की गुहार
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बीसीसीएल शिमलाबहाल कोलयरी में मथुरा पासी नाम का व्यक्ति अपने ही सगे भाई शनिचर पासी के नाम पर साल 1985 -86 से नोकरी कर रहा है।अपने भाई के नाम पर सभी कागजात बीसीसीएल में जमा कर वर्षो से नौकरी कर रहा है।
जालसाजी के शिकार भाई शनिचर पासी को इसकी जानकारी 2021 में हुई।
जानकारी होने के बाद भुक्तभोगी भाई अपने सगे भाई से मिलकर धोखेबाजी का कारण पूछा,लेकिन ठगी करने वाला भाई द्वारा धमकी दिया गया।अपनी पैसे पहुच की धौस दिखा घर से बाहर कर दिया।
वही जालसाजी के शिकार भाई शनिकर पासी ने कहा कि उसका अपना सगा भाई मथुरा पासी उसके साथ धोखेबाजी किया है।उसके नाम मे फर्जी तरीके से 1985 से बीसीसीएल में नौकरी कर रहा है।वर्तमान में उसका भाई शिमलाबहाल कोलयरी में नौकरी कर रहा है।उसकी स्थिति ठीक नही होने के कारण दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था.
2021 में उसे मालूम हुआ कि उसके नाम से उसका भाई बीसीसीएल में नौकरी कर रहा है।
जब इसकी जानकारी हुआ तो भाई से मिले लेकिन उसके द्वारा कहा गया कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नही सकता है।वह जो चाहे वह कर ले।मथुरा पासी सभी कागजात उसके नाम का बना कर बीसीसीएल कार्यालय में जमा कर 1985 से आराम से नोकरी कर रहा है।जबकि वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर जिंदगी गुजार रहा है।
जिसके बाद लिखित शिकायत बोरागढ़ ओपी में अपने भाई के खिलाफ फर्जी तरीके से उसके नाम से नोकरी करने की लिखित शिकायत दिए।साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन में भी इसकी लिखित शिकायत किये।लेकिन थाना,बीसीसीएल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मामले में टालमटोल किया जा रहा है।
2021 से लगातार कार्यालय के चक्कर काट रहे है।
बीसीसीएल के अधिकारी मामले में कोई कार्रवाई नही कर रहा है।थाने में समझौता कर लेने की बात कही जा रही है।न्याय के लिये इधर उधर भटक रहे है उसे न्याय चाहिए।