Dhanbad News :थाना गेट के समीप दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने:मौन जुलूस निकालकर किया धरना प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया के अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सीपीएम और डीयूएफआई के दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने जोरापोखर थाना के कार्यशैली के विरोध में मौन जुलूस निकालकर जोरापोखर थाना के मुख्य गेट पर किया विरोध प्रदर्शन आपको बता दें कि यह मौन जुलूस
फुसबंगला के शालीमार से निकलकर जोरापोखर थाना के समीप समाप्त हुआ
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नेत्री रीना पासवान ने कहा कि जोरापोखर थाना में एससी/एसटी लोगो का शिकायत दर्ज नहीं करती है और गरीब लोगों को थाना का चक्कर कटवाया जाता है।
सीपीएम पार्टी के वरीय नेता शिव बालक पासवान ने कहा कि जोरापोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों हरिजन आदिवासी लोगों का शिकायत नहीं सुनी जा रही है अपराध चरम सीमा पर है और इस थाना के अंतर्गत एक्सीडेंट की घटन बढ़ गया है इन्हीं सब कारणों को लेकर हम लोग यहां पर मौन प्रदर्शन किए और जोरापोखर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया है
अगर थाना प्रभारी हमारे लिखित शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सीपीएम और डीयूएफआई सभी लोग मिलकर जोरदार आंदोलन करेंगे।