धनबाद डीसी लाइन चालू कराने में असफल हुए जनप्रतिनिधियों के पुतला दहन
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……….9386192053….
धनबाद।
धनबाद । धनबाद कर रणधीर वर्मा चौक पर युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी की ओर से धनबाद डीसी लाइन चालू कराने में असफल हुए जनप्रतिनिधियों के पुतला जलाया।
मोर्चा के सदस्य रोजी दो रोजगार दो जीने का अधिकार दो का नारा लगाते हुए रणधीर वर्मा चौक पंहुचे ओर धनबाद के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की….
मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने स्पष्ट कर दिया है कि डीसी लाइन अब नही चालू होगी।
इस घोषणा से जनप्रतिनिधियों के दावा धरासाई हो चुकी है । बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी डीसी लाइन खुलवाने में अपना क्रेडिट लेने की होड़ में शामिल थे…
उनकी होड़ भी कोई काम नही आई है जिसपर उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस असफलता का खामियाजा उन्हें 2019 में भुगतना पड़ेगा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053