Dhanbad News : ठेकेदार के घर में दिनदहाड़े गोली चलाकर अपराधी हुए फरार जांच में जुटी पुलिस
1 min read
Views : 2134k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार को दिन में एमआइजी फ्लैट नंबर 24 को निशाना बनाकर अपराधियों ने फायरिंग की जिससे पूरे हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में दहशत फैल गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धनबाद हाउसिंग कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राम प्रवेश सिंह के घर पर गोली चलने की खबर है।
अज्ञात अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की। घटना में बाल बाल बचे घर वाले।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : दानिश ने एसएसपी से मांगी भाई अफरीदी रजा की जानकारी।
मौके से तीन खोखा भी किया गया बरामद। मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र का है। फायरिंग के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर भाग निकले। खबर मिलते ही डीएसपी अमर पांडेय मौका–ए–वारदात पर पहुंच कर घटना के बारे छानबीन शुरू कर चुके हैं।