West Bengal : झारखंड से आने वाले अवैध कोयला ढुलाई पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु डीबुडीह चेकपोस्ट पर शुरू की गयी वाहन चेकिंग अभियान
1 min read
Views : 14k
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य से आने वाली कोयले से लदी ट्रकों की कागजात जांच करने को लेकर एसीपी सुकांतो बनर्जी एवं कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता के नेतृत्व में नाका चेकिंग शुरू की गयी जिससे झारखंड के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है. एसीपी सुकांतो बनर्जी ने कहा कि काफी संख्या में झारखंड से कोयला से लदी ट्रक बंगाल की सीमा में जा रही है. इसे देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरू की गयी है. चेकिंग में ईसीएल एवं बीसीसीएल के वाहनों की कागजात जांच करके ही छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग दो दर्जन से अधिक कोयले से लदे ट्रकों की कागजात जांच के लिये रोका गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad News : मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा वहीं चालक हुआ घायल
आपको बता दें कि साथ ही उन्होंने कहा कि नाका चेकिंग की खबर मिलते ही काफी संख्या में कोयला से लदे ट्रक झारखंड की सीमा में खड़ी थी जिसे बारी-बारी जांच कर छोड़ा जा रहा है. आपको बता दें की पुलिस ने झारखंड के कोयला माफियाओं को खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है ताकि अवैध रूप से बंगाल में कोयला ढुलाई पर प्रतिबंध लगाया जा सके।