Dhanbad News : देश में कोयला संकट के बीच पहली बार पांच लाख टन कोयला ऑक्शन के जरिए पावर प्लांटों को सप्लाई करेगी धनबाद BCCL
1 min read
Views : 3214
NEWSTODAYJ : देश में बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के समक्ष कोयला स्टाक की दिक्कत हो गई है। सरकारी सहित प्राइवेट प्लांटों को फ्यूल सप्लाई के तहत कोयला कंपनियों को कोयला सप्लाई किया जा रहा है। विदेशी कोयले के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद अब पावर प्लांट्स ने कोल इंडिया की कोयला उत्पादन करने वाली कंंपनियों से कोयले की मांग रखी है।
यह भी पढ़ें…Jharkhand News : तेजधार हथियार से की गई युवक की हत्या वही जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में बीसीसीएल ने भी अब अधिक मुनाफा कमाने के लिए फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट के तहत पावर प्लांटों को ई ऑक्शन के माध्यम से कोयला देने का विचार किया है।गुरुवार को धनबाद के बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने बातया की इस तरह का ऑक्शन बीसीसीएल पहली बार हो रहा है।पहले चरण में पांच लाख टन कोयले का ऑफर निकाला जाएगा। इसके लिए बीसीसीएल मुख्यालय ने सभी एरिया को कोयले का स्टाॅक व ऑफर को लेकर डाटा उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि जल्द से जल्द ऑफर जारी किया जा सके।