Dhanbad News : कोयलनगर DAV स्कूल के ऑफिस सुपरीटेंडेंट के विरुद्ध अधिवक्ता अनूप सिन्हा ने अदालत में किया मुकदमा दर्ज
1 min read
Views : 4521
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कोयलनगर स्थित DAV स्कूल एडमिट कार्ड के लिए जबरन फीस वसूलने के मामले में डीएवी कोयला नगर स्कूल प्रबंधन की गर्दन फंसती जा रही है।अब अधिवक्ता अनूप कुमार सिन्हा ने डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के ऑफिस सुपरीटेंडेंट जॉर्ज बर्नाड डिक्रूज के विरुद्ध धनबाद अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है।अधिवक्ता का आरोप है कि डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के ऑफिस सुपरीटेंडेंट ने ना केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि न्यायिक पदाधिकारियों पर भी अभद्र टिप्पणियां की। एडमिट कार्ड देने के एवज में जबरन उनसे 46 हजार 220 रुपए ले लिये। रुपये ना मिलने तक जबरन उनके बच्चे को बैठा कर रखा गया।
अधिवक्ता ने गुरुवार को कहा कि जब मैंने अनलॉफुल कन्फाइनमेंट ( सदोष परिरोध) की सूचना सरायढेला थाने को दी तो मेरे बच्चे को स्कूल से छोड़ा गया।धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। 27 मई को मामले की सुनवाई होगी।